एंजेलो मैथ्यूज ने संगाकारा से वन डे खेलते रहने का किया आग्रह

Updated: Thu, Mar 12 2015 16:59 IST

होबार्ट/नई दिल्ली, 12 मार्च (CRICKETNMORE) । मौजूदा वर्ल्ड कप में कई नए कीर्तिमान रच चुके दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा से श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने वर्ल्ड कप के बाद भी वन डे खेलते रहने का आग्रह किया है। बता दें कि संगाकारा वर्ल्ड कप के बाद वन डे से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं।

मैथ्यूज ने बताया, 'मैं अपने घुटनों पर झुककर संगाकारा से संन्यास नहीं लेने का आग्रह किया, लेकिन, हमें उनकी इच्छा का आदर करना है, क्योंकि देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे।' श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि लड़कों ने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। जीत का श्रेय दिलशान और संगाकारा को जाना चाहिए। संगाकारा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह उम्र के साथ बेहतर से बेहतरीन होते जा रहे हैं।

दूसरी ओर, संगाकारा ने कहा है कि अपने फैसले से पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, 'संन्यास का फॉर्म से लेना-देना नहीं है और न ही समय या स्थान से। यह बस इस पर निर्भर करता है कि आप इसके बारे में अच्छा फील कर रहे हैं। इससे कोई मतलब नहीं कि आप खेल सकते हैं या नहीं। 37 वर्षीय संगाकारा ने 404 वन डे मैचों में 14 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे ऊपर सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें