श्रीलंका को बड़ा झटका, कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से हुए बाहर

Updated: Thu, Jun 01 2017 10:38 IST
Angelo Mathews unlikely for Sri Lanka's tournament opener against South Africa ()

1 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकन कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पिण्डली की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (31 मई) को इसकी जानकारी दी। 

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि “ मैथ्यूज ने दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने रेडियोग्राफ़िक जांच कराने का फैसला किया जिसमें उनकी मांसपेशियों में खिंचाव के बारे में पता चला। इस चोट से उभरनें में उन्हें कुछ दिन लगेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में उनके खेलनें की संभावना बहुत कम है।“ 

अगर मैथ्यूज नहीं खेलते तो यह श्रीलंका की टीम के लिए बड़ा झटका लगेगा और बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उनकी कमी अखरेगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आपको बता दें की हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैथ्यूज जनवरी से इंटरेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। ठीक होने के बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए कुछ मैच खेले हैं और टीम के साथ इस बड़े टूर्नामेंट के लिए जुड़े हें। 

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले वॉर्मअप मैच में 95 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मैथ्यूज की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में श्रीलंकन टीम की कमान संभाल सकते हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें