टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने जमकर की वेस्टइंडीज की तारीफ
किंग्सटन, 4 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने सबीना पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज द्वारा किए गए संघर्ष की सराहना की है। वेस्टइंडीज ने अपने संघर्षपूर्ण खेल से भारत के दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के सपने को साकार नहीं होने दिया और मैच ड्रॉ करा लिया। ये भी पढ़ें: धोनी और द्रविड़ को नही पछाड़ पाए विराट कोहली, बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
मेजबान टीम के लिए हरफनमौला खिलाड़ी रास्टन चेस ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले गेंद से पांच विकेट अपने नाम किए, इसके बाद 269 गेंदों में नाबाद 137 रनों की पारी खेल मैच ड्रॉ करा दिया।
48 रनों पर चार विकेट गंवा देने के बाद मेजबान टीम ने चेस के अलावा जर्मेने ब्लैकवुड (62), शॉन डॉवरिच (74) और कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 64) के दम पर वापसी करते हुए भारत को लगातार दूसरी जीत से महरूम रखा। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
कुंबले ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जाहिर सी बात है हम मैच जीतना चाहते थे। हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जिस तरह बल्लेबाजी की उसके लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए।"
कुंबले ने कहा, 'बारिश के कारण चौथे दिन जो समय का नुकसान हुआ वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि हम अच्छी स्थिति में थे। परिस्थति ऐसी थी कि अगर हम कल गेंदबाजी करते तो नतीजा अलग हो सकता था। इस टेस्ट मैच में 100 से ज्यादा ओवरों का नुकसान हुआ।" ये भी पढ़ें: विराट कोहली रह गए अकेले, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी औऱ से की सगाई
उन्होंने कहा, "यह सभी बातें मायने रखती हैं। आखिर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए उन्हें श्रेय जाता है।"
कुंबले से जब पूछा गया कि क्या भारत को बारिश को ध्यान में रखते हुए अपनी पारी पहले घोषित करनी चाहिए थी। इसके जवाब में कुंबले ने कहा कि महत्वपूर्ण फैसले मौसम की भविष्यवाणी को देखकर नहीं लिए जाते।
कुंबले ने कहा, "आप मौसम पर निर्भर नहीं रह सकते और उस पर निर्भर हो कर फैसले नहीं ले सकते। अगर आप मौसम की भविष्यवाणी को देखें तो उसके हिसाब से तीसरे दिन पूरे समय बारिश् होनी थी। चौथे दिन भी यही होना था। इसलिए आप मौसम की भविष्वाणी पर निर्भर नही रह सकते और न ही उसको देखकर महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हो।"