VIDEO: रविचंद्रन अश्विन ने 'खेल भावना' से जीता दिल, एजाज पटेल की सराहना में खड़े होकर बजाते रहे ताली

Updated: Sat, Dec 04 2021 14:50 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के जिम लेकर (Jim Laker) और भारत के अनिल कुंबले के बाद वह टेस्ट इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। 

एजाज ने 47.5 ओवर गेंदबाजी की और 119 रन देकर पूरे 10 विकेट अपने खाते में डाले। भारत की पारी सिमटने के बाद जब एजाज पवेलियन लौट रहे थे तो भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) शानदार खेल भावना दिखाई और वह  खुद को उनकी सराहना करने से नहीं रोक सके। 

एजाज के पवेलियन लौटते समय अश्विन स्टैंड में खड़े होकर ताली बजाते दिखाई दिए। जिसकी वीडियो बीसीसीआई ने शेयर की है। 

बता दें कि एजाज ने दूसरे दिन के दूसरे ही ओवर में अश्विन को उनकी पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था। अश्विन मौजूदा समय में दुनिया के सबसे सफल स्पिनर गेंदबाज हैं, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। जब वे आठ साल के थे तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें