कमबैक करते ही छा गए Jofra Archer, तीसरी ही गेंद पर Yashasvi Jaiswal को दिखा दिया बाहर का रास्ता; VIDEO

Updated: Fri, Jul 11 2025 20:41 IST
Image Source: X

Jofra Archer Sends Yashasvi Jaiswal back: लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर के रूप में बड़ी वापसी मिली, और आर्चर ने भी खुद को साबित करने में देर नहीं लगाई। चार साल बाद टेस्ट में लौटे आर्चर ने अपनी तीसरी ही गेंद पर भारत के इन-फॉर्म ओपनर यशस्वी जायसवाल को चलता कर दिया।

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार, 11 जुलाई को उन्होंने भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को सिर्फ अपनी तीसरी गेंद पर आउट कर सबका ध्यान खींचा।

भारत की पहली पारी की शुरुआत में ही आर्चर को गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी मिली और उन्होंने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर 145 किमी/घंटा की रफ्तार से एक शानदार सीम-अप डिलीवरी फेंकी। गेंद ऑफ स्टंप के आसपास थी, जिसे जायसवाल ने बैकफुट पर जाकर लेग साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मिला एक लीडिंग एज और गेंद सीधा दूसरे स्लिप पर खड़े हैरी ब्रुक के हाथों में चली गई।

जायसवाल सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए और निराश होकर पवेलियन लौटे, वहीं आर्चर ने विकेट मिलने के बाद ज़बरदस्त अंदाज़ में जश्न मनाया। साथी गेंदबाज़ शोएब बशीर ने उन्हें गले लगाकर इस पल को और खास बना दिया। 

VIDEO:

जोफ्रा आर्चर को इस मैच में जोश टंग की जगह मौका मिला है। इससे पहले वह आखिरी बार 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में खेले थे। चोट और फिटनेस समस्याओं के चलते वह लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर थे। वापसी से पहले उन्होंने सिर्फ एक मैच ससेक्स के लिए डुरहम के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 18 ओवर डालकर एक विकेट लिया था। अब लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी वापसी ने इंग्लैंड को नई ऊर्जा दी है और भारत को शुरुआती झटका भी।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 387 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने शानदार 199 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली और बेन स्टोक(44), ब्रायडन कार्स (56) और जैमी स्मिथ (51) ने भी टीम के लिए अहम रन बनाए। भारत के लिए इस पारी में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी की और 5 विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें