आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन आईपीएल 2018 के लिए बने इस टीम के कोच 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Ashish Nehra and Gary Kirsten Join RCB Coaching Setup ()

2 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (आऱसीबी) के मैनेजमेंट ने टीम के कोचिंग स्टाफ का एलान कर दिया। दो नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया है। डेनियल विटोरी टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। वह साल 2014 से इस भूमिका में हैं। 

50 वर्षीय कर्स्टन इस समय ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में होबार्ट हरिकेंस के कोच हैं। इससे पहले वह आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच भी रहे हैं। वहीं नेहरा ने 1 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। PHOTOS: देखें दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल से, खूबसूरती दीवाना करने वाली

 

इसके अलावा टीम इंडिया को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले गैरी कर्स्टन को मेंटोर और बल्लेबाजी कोच और हाल ही में टीम इंडिया से रिटायरमेंट लेने वाले आशीष नेहरा को मेंटोर और गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।  

इसके अलावा ट्रेंट वुडहिल को बल्लेबाजी विश्लेषण और फील्डिंग कोच और एंड्रयू मैकडॉनल्ड को गेंदबाजी टैलेंट का विकास करने और विश्लेषण की जिम्मेदारी दी गई है। PHOTOS: देखें दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल से, खूबसूरती दीवाना करने वाली

बता दें कि इस बार आईपीएल में टीम कुछ खिलाड़ियों को रिटने करने के अलावा नए सिरे से अपनी टीमें चुनेंगी। ऑक्शन 27 और 28 जनवरी को बेंगलौर में होगा। 

आऱसीबी की कोचिंग टीम

डेनियल विटोरी: प्रमुख कोच

गैरी कर्स्टन: मेंटोर और बल्लेबाजी कोच

आशीष नेहरा: मेंटोर और गेंदबाजी कोच, 

ट्रेंट वुडहरील: बल्लेबाजी प्रतिभा विकास और विश्लेषिकी और क्षेत्ररक्षण कोच, स्काउटिंग का प्रमुख (ऑफ सीजन),

एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स: बॉलिंग प्रतिभा विकास और विश्लेषिकी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें