England vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन किया। जो रूट और कप्तान हैरी ब्रूक की शतकीय पारीयों ने मैच की दिशा पूरी तरह पलट दी। 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लिश गेंदबाज़ों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी को दबाव में रखा। पवन रथनायके का शतक भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सका और इंग्लैंड ने 53 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

Advertisement

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार, 27 जनवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ।

Advertisement

इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि कुछ खास नहीं रही और बेन डकेट (7) तथा रेहान अहमद (24) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद जो रूट ने पारी को संभाला और जैकब बेथेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 126 रन की अहम साझेदारी की। बेथेल ने 72 गेंदों में 65 रन की उपयोगी पारी खेली।

इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक क्रीज़ पर आए और श्रीलंकाई गेंदबाज़ों पर पूरी तरह हावी हो गए। रूट ने जहां 108 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए, वहीं ब्रूक ने 66 गेंदों में 11 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए नाबाद 136 रन ठोक दिए। चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 191 रन की विस्फोटक साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

 श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालागे और जेफरी वेंडरसे को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पथुम निसांका ने तेज शुरुआत दिलाई और 25 गेंदों में 50 रन जड़ दिए। इसके बाद पवन रथनायके ने एक छोर संभाले रखा और 112 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी साझेदारी नहीं निभा सका। कप्तान चरिथ असलांका (13), कुसल मेंडिस (20) और धनंजय डी सिल्वा (9) जल्दी आउट हो गए और पूरी श्रीलंकाई टीम 46.4 ओवर में 304 रन पर सिमट गई।

Advertisement

इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद और विल जैक ने 2-2 विकेट झटके, जबकि सैम करन को 1 सफलता मिली। 

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर नतीजा यह रहा कि मेहमान इंग्लैंड ने यह मुकाबला 53 रन से अपने नाम किया और पहला मैच गंवाने के बाद लगातार दो जीत दर्ज करते हुए 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार