नेहरा आईपीएल-8 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बने

Updated: Thu, Apr 23 2015 15:26 IST

 नई दिल्ली, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE) चेन्नई के गेंदबाज आशीष नेहरा ने फिर अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि टीम ने बैंगलोर जैसे सितारों से भरी टीम को धूल चटा दी । आईपीएल को युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता है, लेकिन इस सत्र में आशीष नेहरा ने इस सोच को बदल दिया है । अगले हफ्ते आशीष नेहरा 36 वर्ष के हो जाएंगे, लेकिन उनकी बढ़ती उम्र के साथ ही उनकी गेंदबाजी के पैनेपन में कोई कमी नहीं आयी, बल्कि उसमें पैनापन बढ़ता ही जा रहा है।

जिस टीम में क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे सितारे हों उस टीम के खिलाफ नेहरा ने चार ओवर गेंदबाजी की, और 10 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए । अभी तक आशीष नेहरा ने आईपीएल के इस सत्र में पांच मैचों में 10 विकेट लेकर, इमरान ताहिर के बराबर खड़े हैं।


जरूर पढ़े⇒ अंपायरों को झेलनी पड़ी है इन खिलाड़ियों से सख्त नाराजगी

नेहरा ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला चार साल पहले खेला था, लेकिन उनकी फ़िटनेस और गेंदबाज़ी देखकर लगता नहीं है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं । उनके इस प्रदर्शन ने बड़े बड़े जानकारों को अपने शब्द वापस लेने पर मजबूर कर दिया है । मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा है कि चार वर्ष पहले कई लोगों ने ये सोचा था कि आशीष नेहरा खत्म हो गए हैं, लेकिन नेहरा ने ऐसा नहीं सोचा और यही बड़ी बात है । 

नेहरा के दिल्ली के पुराने साथी और पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सरनदीप सिंह कहते हैं कि आशीष नेहरा से ज़्यादा अभ्यास और मेहनत करते उन्होंने किसी को नहीं देखा। ये दुर्भाग्य है कि उनके पास ऐसा शरीर नहीं जो उनके हुनर का साथ देता, लेकिन उन्होंने कभी भी ट्रेनिंग में कोई कमी नहीं की । नेहरा के पुराने जोड़ीदार वीरेन्द्र सहवाग भी उनकी कामयाबी पर बेहद खुश हैं । ट्वीट करते हुए वीरू ने कहा कि वाह नेहरा, ओल्ड इस गोल्ड।
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें