#IPL10: नेहरा जी ने गेंदबाजी से किया हैरान, रच डाला ऐतिहासिक कारनामा
6 अप्रैल, हैदराबाद (CRICKETNMORE) । आईपीएल 2017 में खेले गए पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 35 से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत की। पहले मैच मे जहां हैदराबाद की टीम ने अपने ऑलराउंड खेल से जीत का स्वाद चखा तो वहीं लैलेंड तेज गेंदबाज आशिष नेहरा ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आशिष नेहरा ने आईपीएल करियर में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। ऐसा करते ही नेहरा जी आईपीएल के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले पहले बांये हाथ के तेज गेंदबाज बन गए।
इसके अलावा आईपीएल के इतिहास में नेहरा 100 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए। नेहरा ने ऐसा कारनामा 37 साल और 341 दिन में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम था भज्जी ने अपने 100 आईपीएल विकेट 34 साल 290 दिन में पूरे किए थे।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इसके साथ – साथ नेहरा जी आईपीएल के इतिहास में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले ज्वाइंट रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। आशिष नेहरा ने 83वें आईपीएल मैच में 100 विकेट हासिल किए। इतने ही मैचों में अमित मिश्रा ने 100 विकेट पूरे किए थे।
वैसे आईपीएल के इतिहास में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने का कारनामा लसिथ मलिंगा के नाम हैं। मलिंगा ने केवल 70 आईपीएल मैचों में यह कारनामा कर दिखाया था।