BREAKING आईपीएल 2018 में नेहरा जी इस टीम से जुड़े, आईपीएल फैन्स के लिए बड़ी खबर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

10 दिसंबर, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)> आईपीएल 2018 को लेकर एक बड़ी खबर आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके आशीष नेहरा आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मेंटोर की भूमिका निभा सकते हैं। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

आफको बता दें कि नेहरा ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया था तो उन्होंने साफ कर दिया था कि वो किसी भी तरह का क्रिकेट लीग में भी हिस्सा नहीं लेगें और आईपीएल में भी नहीं खेलेगें। ऐसे में अब आईपीएल 2018 में नेहरा मेंटोर के रूप में एक नई पारी की शुरूआत करेगें। पहला वनडे श्रीलंका बनाम भारत, लाइव स्कोर

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली के कारण ही नेहरा आऱसीबी के मेंटोर पद पर काबिज होगें। अभी हालांकि आरसीबी के तरफ से आफिशियली स्टेटमेंट नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट की माने तो नेहरा का मेंटोर पद पर आना तय हो गया है और कुछ ही दिन में इस बात की घोषणा भी हो जाएगी।

आपको बता दें कि नेहरा और विराट कोहली का रिलेशनशिप शानदार रहा है और दोनों एक दूसरे की बराई करने में आगे रहते हैं। वैसे भी नेहरा का आईपीएल में गेंदबाज के तौर पर शानदार परफॉर्मेंस रहा है और 88 मैच में 105 विकेट चटकाए हैं। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

आशीष नेहरा ने आखिरी बार आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले था। नेहरा ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली टी- 20 मैच के बाद खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग कर लिया था। अब नेहरा स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें