ब्रेकिंग: अश्विन ने सुनिल गावस्कर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया

Updated: Wed, Aug 10 2016 22:12 IST

10 अगस्त, सेंट लुसिया  (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साहा और अश्विन ने कमाल का खेल दिखाकर कमाल कर दिया। एक तरफ जहां लंच तक अश्विन 99 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर साहा भी 93 रन बनाकर खेल रहे हैं। लंच के बाद जहां अश्विन अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा करना चाहेगें तो वहीं साहा टेस्ट क्रिकेट के करियर में अपना पहला शतक जमाना चाहेंगे। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

आज तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के लिए एशिया के बाहर खेले गए टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच  गए हैं। अश्विन और साहा ने अबतक छठे विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी कर ली है। यदि लंच के बाद साहा और अश्विन 33 रन और साथ में जोड़ लेते हैं तो वो भारत के लिए ऐसी जोड़ी बन जाएगें जिन्होंने एशिया के बाहर छठे विकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप करी हो। मैथ्यू हेडन का कोहली को लेकर बड़ा बयान, क्रिकेट का नया भगवान है कोहली..

वैसे इस मामले में पहले नंबर पर अभी अजहर और सचिन मौजूद हैं जिनके नाम भारत के लिए छठे विकेट का सबसे बड़ा पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। सचिन और अजहर ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट खेलते हुए 222 रन की पार्टनरशिप करी थी।  इसके अलावा विजय हजारे और दत्तु फाड़कर ने ऑस्ट्रेलिया में 188 रन की पार्टनरशिप की थी।

इसके अलावा एक रिकॉर्ड जो अश्विन और साहा की जोड़ी ने तोड़ लिया है वो है वेस्टइंडीज के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना लिया है। अश्विन और साहा ने अबतक 190 रन की साझेदारी कर ली है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए भारत का छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्नरशिप है। साहा और अश्विन ने साल 1983 में गावस्कर और शास्त्री के द्वारा बनाए गए 170 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

इसके अलावा अश्विन ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो असाघारण है। 1 जनवरी 2015 से लेकर अबतक अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए पुजारा और रोहित शर्मा से भी ज्यादा गेंद क सामना अपने बल्लेबाजी के दौरान किया है । अश्विन ने अबतक 1078 गेंद का सामना कर चुके हैं तो वहीं पुजारा 940 और साथ ही रोहित शर्मा 693 गेंद का सामना कर चुके हैं।

भारत की टीम लंच कर 316/5 का स्कोर बना चुकी है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें