पाकिस्तान के खिलाफ बजा कोहली का डंका
27 फरवरी (CRICKETNMORE) मीरपुर में खेले गए एशिया कप टी- 20 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आजके मैच में पाकिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी लेकिन कोहली के शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत यह मैच जीतने में सफल रहा। इसके अलावा आज के मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमों ने मिलकर टी- 20 क्रिकेट में ढ़ेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए।..
# पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 83 रन पर ऑल आउट हो गई जो टी- 20 क्रिकेट में पाकिस्तान के द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे कम स्कोर है। टी- 20 में पाकिस्तान का सबसे कम टीम स्कोर 74 रन का है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2012 में दुबई के मैदान पर था।
# भारत के खिलाफ पाकिस्तान का टी- 20 में यह सबसे कम टीम स्कोर है। इससे पहले 128 रन पाकिस्तान का टी- 20 में भारत के खिलाफ बनाया गया सबसे कम स्कोर था।
# टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज बिना रन बनाए आउट हुए हैं।
# यह सातवीं बार है जब पाकिस्तान ने टी-20 इंटरनेशनल मैच 100 से कम रन का स्कोर बनाया है। # यह तीसरी बार है जब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इससे पहले 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ और 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा हुआ था।
# टी- 20 क्रिकेट में आशिष नेहरा पॉवर प्ले के दौरान कम से कम 1 विकेट लेने का कारनामा लगातार 6 दफा कर चुके हैं।
# भारत की टीम आजके मैच में 8 रन के स्कोर पर अपने शुरुआती 3 विकेट खो चुकी थी। टी- 20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है भारत के साथ जब इतने कम स्कोर पर 3 विकेट आउट हुए हो। इससे पहले साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम के 3 विकेट 17 रन के योग पर गिरे थे।
# आज के मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने 3 ओवर में 16 गेंदों पर विरोधी बल्लेबाजों को रन नहीं बनानें दिया।
#पॉवर प्ले के दौरान भारत ने 21 रन जमाए। टी- 20 क्रिकेट में भारत के टीम के द्वारा पॉवर प्ले क दौरान बनाया गया यह सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने शुरुआती 6 ओवर में 24 रन जोड़े थे।
# आजके मैच में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम के 6 विकेट केवल 42 रनों पर आउट हो गए थे। टी- 20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के 6 विकेट भारत के खिलाफ खेलते हुए इतने कम रनों पर आउट हुए हों।
# पाकिस्तान टीम ने आजके मैच में 10 ओवर में 47 रन जोड़े। ऐसा होते ही भारत के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान टीम के द्ववारा 10 ओवर में बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर था 10 ओवर में45/3 रन था।
# पाकिस्तान के 7 विकेट आज केवल 52 रन पर गिर गए थे जो टी- 20 क्रिकेट में पाकिस्तान के द्वारा 7 विकेट गिरने पर सबसे कम स्कोर है। इससे पहले टी- 20 में पाकिस्तान का 7 विकेट 56 रन पर गिरा था।
# पिछले 5 टी- 20 पारियों में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्लेबाजी औसत 66.33 का रहा था। आज के मैच में कोहली ने 49 रन की मैच जीताऊ पारी खेली। इसके साथ ही टी- 20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 5 पारियों में कोहली ने 199 रन पूरे कर लिए हैं।
# टी- 20 क्रिकेट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोहली का बल्लेबाजी औसत 73.44 का है। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली का बल्लेबाजी औसत टी- 20 में 35.88 का है। दूसरी पारी में कोहली का बल्लेबाजी औसत टी- 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा है। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी हैं जिनका औसत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 52.62 का है।
# आज के मैच में भारत ने शुरुआती 10 ओवर में 53/3 का स्कोर बनाया जो टी- 20 क्रिकेट में भारत के द्वारा बनाया गया भारत का चौथा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए 10 ओवर में 43/ 5 का स्कोर बनाया था जो भारत का टी- 20 में शुरुआती 10 ओवर में बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
# इसके अलावा शुरुआती 5 ओवर में भारत ने 20/3 का स्कोर बनाया था जो टी- 20 में भारत के पहले 5 ओवर में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए भारत ने पहले 5 ओवर में 22/4 का स्कोर बनाया था।