देखें एशिया कप 2018 का पूरा शेड्यूल औऱ सभी 6 टीमों के खिलाड़ी, किस-किस पर रहेंगी नजरें
यूएई की मेजबानी में 15 सितंबर से एशिया कप 2018 की शुरूआत होगी। इस टूर्नामेंट में 6 टीनों के बीच फाइनल सहित कुछ 13 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हॉंग-कॉंग, वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश औऱ श्रीलंका की टीम शामिल है। आइए देखतें है एशिया कप का पूरा शेड्यूल और दोनों टीमें.. दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर , खलील अहमद
पाकिस्तान
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, शान मसूद, सरफराज अहमद (कप्कान), शोएब मलिक, हारिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली , मोहम्मद आमिर
श्रीलंका
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थारंगा, शेहान जयसूर्या, थिसारा परेरा, दशून शानका, धनंजया डी सिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कसुन रजिता, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा, लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकवेला।
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मशरफी मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अरुफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मेहदी हसन, नाज़मुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी, नाज़मुल हुसैन शानो
अफगानिस्तान
असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, इहसानुल्ला जनत, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हाशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नाइब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, अफताब आलम, शमीउल्लाह शेनवारी, मुनीर अहमद, सईद शिरजाद, शराफुद्दीन अशरफ
हॉंग-कॉंग
अंशुमन रथ(कप्तान), बाबर हयात, कैमरून मैकुलसन, स्कॉट मैककेनी, वकास खान, एहसान खानएहसान नवाज,अरसद मोहम्मद, नदीम अहमद, राग कपूर, तनवीर अहमद, अफताब हुसैन, अजाज खान, किचिंत शाह, निजाकत खान, तनवीर अफजल, क्रिस्टोफर कार्टर
एशिया कप 2018 का पूरा शेड्यूल
ग्रुप स्टेज
15 सितंबर, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, दुबई में
16 सितंबर, पाकिस्तान बनाम हॉंग-कॉंग, दुबई में
17 सितंबर, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान,अबु धाबी में
18 सितंबर, भारत बनाम हॉंग-कॉंग, दुबई में
19 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई में
20 सितंबर, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अबु धाबी में
सुपर 4 स्टेज
21 सितंबर, ग्रुप ए का विजेता बनाम ग्रुप बी का उप विजेता, दुबई में
21 सितंबर, ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता, अबु धाबी में
23 सितंबर, ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता, दुबई में
23 सितंबर, ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता, अबु धाबी में
25 सितंबर, ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता, दुबई में
26 सितंबर, ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता, अबु धाबी में
28 सितंबर, फाइनल, दुबई में