भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खबर, केदार जाधव का करियर हो सकता है खत्म
30 सितंबर। एशिया कप के फाइनल में केदार जाधव ने भारत को आखिरी गेंद पर मैच जीताकर हर किसी को हैरान कर दिया। गौरतलब है कि फाइनल मैच के दौरान केदार जाधव की मांच पेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण उन्हें रिटायरहर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वहीं जब दूसरी दफा बल्लेबाजी करने आए तो भी जाधव कष्ट में थे। लेकिन कष्ट में होने के बाद भी भारत को आखिरी गेंद पर जीत दिलाने में सफल रहे।
गौरतलब है कि जाधव इसी समस्या के कारण लगभग तीन महीने तक टीम से बाहर रहे थे। वह इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र के अपने पहले मुकाबले में मांसपेशियों मे खिंचाव हो जाने के कारण पूरे आईपीएल से बाहर होना पड़ा था।
ऐसे में एक बार फिर केदार जाधव के साथ ऐसी समस्या सामने आ गई है जिसेक कारण हो सकता है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से भी बाहर होना पड़े।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘केदार को दाएं पैर में मांसपेशियों के खिंचाव का सामना करना पड़ा, पिछली बार उन्हें यह समस्या बाएं पैर में हुई थी। उनके पैर का स्कैन किया जाएगा और अगले कुछ दिनों में इससे जुड़ी जानकारी दी जाएगी।’
वैसे आपको बता दें कि यदि केदार जाधव खुद को पूरी तरह से फिट नहीं कर पाए तो उनके क्रिकेट करियर पर विराम लग सकता है।