एशिया कप 2018 के लिए पाकिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम की करी घोषणा, इन खिलाड़ियों को किया शामिल

Updated: Fri, Aug 31 2018 20:30 IST
Twitter

31 अगस्त। एशिया कप 15 से 28 सितंबर के बीच दुबई में खेला जाएगा। एशिया कप 2018 के लिए पाकिस्तान की टीम ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। स्कोरकार्ड

एशिया कप में क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप में भारत से 19 सितंबर को मुकाबला करने वाली है। 

आपको बता दें कि एशिया कप के लिए दुबई रवाना होने से पहले पाकिस्तान की टीम का ट्रेनिंग कैंप 3 से 10 सितंबर के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।

इस ट्रेनिंग कैंप के बाद पाकिस्तान की टीम दुबई जाने वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम को एशिया कप में पूल ए में भारत के साथ रखा गया है।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

18 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम टीम: फखर जमान, इमाम-उल-हक, शान मसूद, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, आसिफ अली, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, इमाद वसीम, हसन अली, उस्मान खान शिनवारी, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ.

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें