'बाबर से ज्यादा तुम्हें प्यार करते हैं, एशिया कप खेलने पाकिस्तान आ जाओ विराट कोहली'

Updated: Tue, Dec 13 2022 13:43 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

India vs Pakistan: विराट कोहली (Virat Kohli) का क्रेज किसी से छिपा नहीं है। भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के लगभग हर देश में किंग कोहली की पॉपुलैरिटी देखते ही बनती है। पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। पाकिस्तानी फैंस पर विराट कोहली की दीवानगी सिर चढ़कर बोली। पाक फैंस हाथ में विराट कोहली से जुड़ा पोस्टर थामें किंग कोहली से गुहार लगाते हुए नजर आए।

पोस्टर में लिखा हुआ था, 'हम बाबर से ज्यादा तुम्हें प्यार करते हैं कोहली। कोहली एशिया कप खेलने पाकिस्तान आइए।' पाक फैंस का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। लेकिन, भारत पाकिस्तान जाए इस बात की संभावना काफी कम है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत के पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर कहा था कि एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर होगा भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद पीसीबी चीफ रमीज राजा ने जय शाह के बयान को आड़ें हाथों लेते हुए कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी 2023 वर्ल्ड कप में शिरकरत करने भारत नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: पाकिस्तान का टूटा सपना, जानें भारत के फाइनल में पहुंचने का गणित

भारत-पाक क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे इस तनातनी के माहौल ने पाकिस्तानी फैंस का दिल काफी ज्यादा तोड़ा था। बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। बाद में पाकिस्तान द्वारा कराए गए मुंबई में आंतकवादी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई जिसके चलते भारत अब पाक के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें