एशिया कप के आगाज के साथ ही इस दिग्गज ने दे दिया इस्तीफा

Updated: Wed, Sep 19 2018 18:01 IST
Twitter

19 सितंबर। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के चेयरमैन आतिफ मशाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पद पर उनके तीन साल का कार्यकाल बाकी था।

वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, मशाल ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार उन्हें एक अन्य अभियान सौंप रही है, जो जल्द ही शुरू होगा।  स्कोरकार्ड

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जनवरी में मशाल ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का पद संभाला था। उन्होंने पांच साल का करार किया था लेकिन उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया।

ऐसे में एसीबी के पूर्व उप-चेयरमैन अजीज उल्लाह फजल उनके स्थान पर चेयरमैन का पद संभालेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें