19 सितंबर। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के चेयरमैन आतिफ मशाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पद पर उनके तीन साल का कार्यकाल बाकी था।
Advertisement
वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, मशाल ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार उन्हें एक अन्य अभियान सौंप रही है, जो जल्द ही शुरू होगा। स्कोरकार्ड
Advertisement
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जनवरी में मशाल ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का पद संभाला था। उन्होंने पांच साल का करार किया था लेकिन उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया।
ऐसे में एसीबी के पूर्व उप-चेयरमैन अजीज उल्लाह फजल उनके स्थान पर चेयरमैन का पद संभालेंगे।