VIDEO: बेन स्टोक्स बने सुपरमैन, हवा में उड़कर रोक लिया छक्का
AUS v ENG, Ben Stokes: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की T20I में वापसी भले ही अब तक बल्ले से उपयोगी नहीं रही हो, लेकिन फील्डिंग में उन्होंने छाप छोड़ने में कामयाबी पाई है। बेन स्टोक्स ने आउटफील्ड में अपनी प्रतिभा से फैंस का ध्यान खींचा है। कैनबरा के मैदान पर डीप में फील्डिंग करते हुए, स्टोक्स ने एक एक्रोबेटिक सेव से गेंद को निश्चित छक्के से खींच लिया।
ऑस्ट्रेलियाई हार्ड-हिटिंग ऑलराउंडर मिचेल मार्श के बल्ले से जब गेंद निकली तो फिर पहली झलक में ऐसा लगा कि सिक्स निश्चित है। सैम कुर्रन की गेंद को मिचेल मार्श ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में हवाई यात्रा के लिए भेज दिया। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के 12वें ओवर की पहली गेंद पर हुई।
यह भी पढ़ें: SMAT: अंबाती रायुडू और शेल्डन जैक्सन में हुई लड़ाई, लाइव मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO
इंग्लैंड टीम पर दबाव वापस लाने की जरूरत थी इसलिए मिचेल मार्श ने वो शॉट खेला। लेकिन, बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे बेन स्टोक्स के इरादे कुछ और ही थे बेन स्टोक्स हवा में उड़ें गेंद को छक्का जाने से रोका और टीम के लिए रन बना लिए। बता दें कि इंग्लैडं ने दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 54 रन पर उन्होंने अपने 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद डेविड मलान और मोईन अली ने ना केवल टीम की स्थिति संभाली बल्कि टीम को जीत के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। मलान ने 82 रन बनाए वहीं मोईन अली ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे।