दूसरे टी 20 में इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए हरभजन सिंह ने उठाई आवाज, कही ऐसी बात
23 नवंबर। पहले मैच में करीबी मुकाबले में चार रन से मात खाने वाली भारतीय टीम शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेलने उतरेगी तो उसकी नजरें सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होंगी।
आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
आपको बता दें कि पहले टी-20 में क्रुणाल पांड्या का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था जिसके बाद भज्जी ने युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर वकालत कर दी है।
भज्जी का मानना है कि क्रुणाल पांड्या ऑस्ट्रेलियाई पिच पर अपनी गेंदबाजी से स्पिनर की भूमिका बखुबी नहीं निभा सकते हैं। ऐसे में दूसरे टी-20 में यकिनन भारत को युजवेंद्र चहल की ओर देखना चाहिए।
भज्जी ने कहा कि क्रुणाल पांड्या की गेंद स्पिन नहीं करती हैं और वो गेंद को तेज फेंकते हैं जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बात नहीं हो सकती है।
यदि चहल को मौका मिले तो यकिनन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हालात पैदा हो सकते हैं। हरभजन सिंह ने उम्मीद जताई है कि दूसरे टी-20 में युजवेंद्र चहल को जरूर मौका मिलेगा।