ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत नहीं जीत पाया तो सरप्राइज होगा, इस दिग्गज का ऐलान
17 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरूआत 21 नवंबर से होगी। टी-20 सीरीज के बाद दिसंबर के माह मे भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेलने वाली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज डीन जोन्स ने एक खास ऐलान कर दिया है।
किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
डीन जोन्स का मानना है कि यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई तो यह उनके लिए सरप्राइज होगा।
डीन जोन्स ने कहा कि इस समय डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के टेस्ट टीम में नहीं होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से काफी पिेछे हैं। ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना ही चाहिए।
इसके साथ - साथ डीन जोन्स ने कहा कि अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर को टेस्ट सीरीज में खेलना चाहिए। विराट कोहली के लिए अश्विन आगामी सीरीज के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
वहीं डीन जोन्स ने कुलदीप यादव को सीरीज का बेहद ही अहम स्पिनर करार दिया है। डीन जोन्स ने कहा कि यदि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खासकर एरोन फिंच और पीटर हैंडसमॉम्ब भारतीय स्पिनर के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस कर पाने में सफल रहे तो सीरीज में रोमांच पैदा हो जाएगी।