Aus vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को पर्थ में होगा।
AUS vs WI 1st Test: Match Preview
ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग लाइनअप बेहतरीन नज़र आ रहा है। इस साल सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ख्वाजा ने 7 मैचों में 4 शतक, 3 अर्धशतक और 98.66 की औसत से 888 रन बनाए हैं। ख्वाजा के अलावा स्टीव स्मिथ (494), कैमरून ग्रीन (435) ने भी अपना दम दिखाया है। इन सब के अलावा मार्नस लाबुशेन (425) ने भी 400 का आंकड़ा पार किया है।
मेजबानों का पेस अटैक भी खतरनाक दिख रहा है। टीम में स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। नाथन लायन ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए रेड बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। लायन ने 7 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए हैं। कप्तान पैट कमिंस ने 25 और मिचेल स्टार्क ने 18 विकेट झटके हैं। जोश, श्रीलंका के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उनकी वापसी से अब टीम का बैलेंस ओर बेहतर दिख रहा है। युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी 7 मैचों में 9 विकेट झटके हैं।
वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने साल 2022 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ब्रेथवेट ने 5 मैचों में 70.14 की औसत से 491 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी लगी है। हाल ही में वॉर्म अप मैच में युवा बल्लेबाज़ तेजनारायण चंद्रपॉल ने भी अपना दम दिखाया और 119 रनों की पारी खेली। इन सब के अलावा डेवोन थॉमस ने 55 और जोशुआ डी सिल्वाने दूसरी इनिंग में 52 रनों की पारी खेली थी।
कैरेबियाई टीम की गेंदबाज़ी की बात करें तो अल्जारी जोसेफ अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं। जोसेफ ने वॉर्म अप मैच में 65 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इस साल जोसेफ ने 5 मैचों में 22 विकेट झटके हैं। इस साल कीमार रोच ने भी वेस्टइंडीज के लिए 21 विकेट चटकाए हैं। वहीं जेडन सिल्स ने 20 विकेट अपने नाम किये हैं।
AUS vs WI 1st Test: Match Details
दिन – बुधवार, नवंबर 30, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार 07:50 AM बजे
वेन्यू – ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ
Match Prediction: Who Will Win Today's Cricket Match? AUS vs WI 1st Test
ऑस्ट्रेलिया की टीम घर पर खेल रही है। ऐसे में उन्हें होम कंडीशन का फायदा मिलेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज से बेहतर और बैलैंस भी नज़र आ रही है, यही वज़ह है मेजबान फेवरेट रहेगी।
AUS vs WI Head-to-Head
कुल – 116
ऑस्ट्रेलिया – 58
वेस्टइंडीज – 32
टाई – 1
ड्रॉ – 25
AUS vs WI 1st Test: Where to Watch?
यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं क्रिकेट फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी मैच को इन्जॉय कर सकते हैं।
AUS vs WI 1st Test Team News
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। मेजबानों की टीम में तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की वापसी हुई है।
AUS vs WI 1st Test Probable Playing XI
ऑस्ट्रेलिया - उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लायन
वेस्ट इंडीज - क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), शरमाई ब्रूक्स, नक्रमा बोनर, जर्मेन ब्लैकवुड, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज़, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जेडन सील्स
AUS vs WI 1st Test Fantasy XI
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
विकेटकीपर - जोशुआ डी सिल्वा
बल्लेबाज - डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, काइल मेयर्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान)
ऑलराउंडर - जेसन होल्डर, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज - मिचेल स्टार्क, केमार रोच, पैट कमिंस (उपकप्तान)
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।