AUS vs ENG 3rd Test: ट्रैविस हेड के धमाकेदार शतक से ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 350 के पार, इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला

Updated: Fri, Dec 19 2025 13:27 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Australia vs England 3rd Test Day 3 Highlights: ट्रैविस हेड (Travis Head) के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खत्म होने पर 4 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही कुल बढ़त 356 रन हो गई है और मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो गई है।

दूसरी पारी में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हेड ने अपन करियर का 11वां टेस्ट शतक लगाया और 196 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की बदौलक 142 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं एलेक्स कैरी ने दूसरी पारी में भी शानदार फॉर्म को जारी रखा औऱ 91 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे।

इन दोनों के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 40 रन का योगदान दिया। लेकिन जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन सस्ते में पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में अभी तक जोश टंग ने 2 विकेट, ब्रायडन कार्स और विल जैक्स ने 1-1 विकेट लिया।

तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड टीम पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट हो गई औऱ मेजबान टीम ने 85 रन की अहम बढ़त हासिल की। जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स ने 85 रन, जोफ्रा आर्चर ने 51 रन और हैरी ब्रूक ने 45 रन बनाए।

पहली पारी में कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट, नाथन लियोन ने 2 विकेट, मिचेल स्टार्क औऱ कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए थे। जिसमें एलेक्स कैरी ने 106 रन, उस्मान ख्वाजा ने 82 रन और मिचेल स्टार्क ने 54 रन की शानदार पारी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें