डरबन टेस्ट: स्मिथ,वॉर्नर के दम पर पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 225/5, खराब रोशनी ने डाला खलल 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

डरबन, 1 मार्च (CRICKETNMORE)| डेविन वॉर्नर (51) और कप्तान स्टीव स्मिथ (56) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने किंग्समीड क्रिकेट मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण पहले दिन 76 ओवरों का ही खेल हो सका। मिशेल मार्श 32 और टिम पेन 21 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े हैं। 

वर्नोन फिलेंडर ने कैमरून बैंक्रॉफ्ट (5) को विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कर साउथ अफ्रीका को दिन का पहला झटका दिया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसके बाद, उस्मान ख्वाजा (14) और वॉर्नर ने 24 रन ही जोड़े थे कि कगीसो रबाडा की गेंद पर ख्वाजा, क्विंटन के हाथों लपके गए। इसके बाद वॉर्नर ने स्मिथ के साथ 56 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसे फिलेंडर ने तोड़ा।

फिलेंडर ने इस बार वॉर्नर को अपना शिकार बनाया। वॉर्नर अपनी कैच अब्राहम डिविलियर्स को थमा बैठे। उन्होंने 79 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। 

 

इसके बाद स्मिथ ने पारी संभालने की कोशिश की। उन्होंने शॉन मार्श (40) के साथ 56 रन जोड़े। यहां केशव महाराज ने ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया। उन्होंने 151 के कुल स्कोर पर स्मिथ का विकेट गिराया। स्मिथ भी अब्राहम डिविलियर्स के हाथों लपके गए। उन्होंने 114 गेंदें खेलीं और 11 चौके लगाए। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

महाराज ने इसके बाद मार्श को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। महाराज ने मॉर्श को डिविलियर्स के हाथों ही कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा दिया। 

इसके बाद, पेन और मिशेल मार्श ने छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की और टीम को दिन का खेल समाप्त होने तक 225 के स्कोर तक पहुंचाया। 

इस पारी में साउथ अफ्रीका के लिए फिलेंडर और महाराज को दो-दो सफलता मिली, वहीं रबाडा ने एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें