साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान को झटका, फखर जमान का खेलना तय नहीं

Updated: Sat, Dec 01 2018 14:00 IST
Twitter

1 दिसंबर। पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान का घुटने की चोट के कारण अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलना तय नहीं माना जा रहा है। क्रिकइंफो ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हवाले से बताया कि जमान की चोट को ठीक होने में कम से कम तीन से पांच सप्ताह का समय लग सकता है। इस वजह से वह सेंचुरियन में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। 

स्कोरकार्ड

ऐसा माना जा रहा है कि जमान ने अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच के बाद अपने घुटने में दर्द होने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था।  स्कोरकार्ड

जमान अब मंगलवार को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़ेंगे जहां वह चोट से उबरने के लिए रिहेबिलिटेशन शुरू करेंगे। उन्होंने इस वर्ष अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था जहां उन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमश : 94 और 68 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें