IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का हुआ एलान, देखें कब-कब होंगे मैच

Updated: Thu, Nov 15 2018 14:46 IST
© CRICKETNMORE

15 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर ही धमाल मचाने के लिए तैयार है। 

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की शुरूआत 21 नवंबर से होगी औऱ पहला मैच ब्रिस्बेन मे खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा टी-20 23 नवंबर को मेलबर्न में और तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। 

ये तीनों ही मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर शुरु होंगे।

अगर दोनों टीमों के बीच अब तक के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत-ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 16 मैच खेले हैं। जिसमें भारत को 10 और ऑस्ट्रेलिया को 5 बार जीत मिली है, जबकि एक मैच बिना परिणाम के खत्म हुआ है। 

टीमें 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्य, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, के खलील अहमद 

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी, एश्टन अगर, जेसन बेहरेंडोरफ, नाथन कॉल्टर-नाइल, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडर्मॉट, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम ज़म्पा
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें