ट्रायंगुलर सीरीज में आस्ट्रेलिया-ए, साउथअफ्रीका-ए गुरुवार को आमने-सामने

Updated: Tue, Aug 04 2015 15:46 IST

चेन्नई, 4 अगस्त| भारत-ए क्रिकेट टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराने के बाद आस्ट्रेलिया-ए टीम ऊंचे मनोबल से साउथ अफ्रीका-ए और भारत-ए के साथ ट्रायंगुलर वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। तीनों देशों की ए टीमों के बीच यह सीरीज बुधवार से एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हो रह है और सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका-ए और आस्ट्रेलिया-ए टीमों के बीच होगा।

ट्रायंगुलर सीरीज  में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका-ए टीम शुक्रवार को यहां पहुंची और भारतीय उपमहाद्वीप के माहौल के अनुरूप ढलने के लिए उन्हें ज्यादा वक्त नहीं मिल सका है। ट्रायंगुलर सीरीज के समापन के बाद साउथ अफ्रीका-ए टीम भारत-ए के खिलाफ कुछ अनधिकारिक टेस्ट मैचों में भी हिस्सा लेगी।

उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सितंबर से दिसंबर के बीच होने वाली चार टेस्ट और पांच वनडे मैचों की लंबी सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की घोषणा जल्द ही होनी है।

ऐसे में निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीकी चयनकर्ता ए टीमों की यह श्रृंखला में कुछ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे।

आस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी मुख्यत: कप्तान उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू वेड और कैलुम फर्गुसन पर निर्भर रहेगी, जबकि गेंदबाजी का दारोमदार क्रिस लिन, जेम्स पैटिंसन और नेथन कोल्टर नील पर होगा।

साउथ अफ्रीका ए टीम : डीन एल्गर, कोडी चेट्टी, थ्यूनिस डी ब्रूईन, मर्चेट डी लांज, केमरून डेलपोर्ट, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, एडी ली, केशव महाराज, ओमफिल रामेला, मथोकोजिसी शेजी, लोनवाबो सोतसोबे, डेन विलास, डेविड वीज, खाया जोंडो।

आस्ट्रेलिया ए टीम : उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट, एश्टन आगर, कैमरून बोयसे, जो बर्न्‍स, नेथन कोल्टर नील, कैलुम फर्गुसन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, जेम्स पैटिंसन, गुरिंदर संधू, एडम जाम्पा, एंड्र फेकेटे (अतिरिक्त)।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें