टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास के बारे में सोच सकते हैं शेन वॉटसन

Updated: Wed, Mar 09 2016 18:33 IST

मेलबर्न, 9 मार्च | ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन का कहना है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे। वॉटसन ने कहा कि जनवरी में भारत के साथ मुकाबले के लिए टी-20 टीम में चुने जाने पर उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ था क्योंकि इससे पहले उन्हें भारत के खिलाफ खेली गई वन डे सीरीज में नजरअंदाज कर दिया गया था।

वॉटसन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बुधवार को कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मुझे संन्यास के बारे में सोचने का समय मिलेगा। मैं इस पर दोबारा सोचूंगा।"

वॉटसन के पास टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ क्रिकेट को अलविदा कहने का शानदार मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

उन्होंने कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप जीतना वाकई काफी अच्छा होगा। 2010 में हम फाइनल में हार गए थे। अगर इस बार हम जीतते हैं तो इस जीत का हिस्सेदार बनना शानदार होगा।"

उन्होंने कहा, "इस समय मैं क्रिकेट खेलने के सपने को जी रहा हूं। मैं नहीं जानता यह कितने समय तक होगा। मैं इस समय टीम में वापसी का जश्न मना रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि हम वर्ल्ड कप जीत जाएंगे।"

वॉटसन का मानना है कि टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है, उनके पास वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है।

उन्होंने कहा, "हमने टीम में कुछ सुधार किए हैं और साथ ही हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे पास प्रतिभाशाली टीम है जिससे हमारी जीतने की काफी संभावना है।"

एजेंसी
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें