ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच को मिली अस्पताल से छुट्टी
बर्मिघम, 23 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड के काउंटी टीम यॉर्कशायर और वोरसेस्टेरशायर के बीच मैच के दौरान छाती में गेंद लगने से चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को मंगलवार को एक्स-रे और कुछ अन्य जांचों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार यॉर्कशायर की ओर से तीनदिवसीय मैच में बल्लेबाजी कर रहे फिंच को सोमवार को पहले सत्र में छाती में गेंद से चोट लगी।
इसके बाद उन्हें तत्काल मैदान से बाहर जाना पड़ा। वह हालांकि ठीक हालत में दिखे और अपने पैरों पर चलते हुए मैदान से बाहर आए। यह मैच लिस्की के बान्र्ट ग्रीन क्रिकेट क्लब पर खेला जा रहा था।
खबरों के अनुसार चोट लगने के बाद फिंच के मुंह से खून भी निकला और उन्हें जांच तथा एक्स-रे के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
फिंच हाल में चोट से वापस आए हैं। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के दौरान मांसपेशियों में आए खिंचाव के कारण उन्हें करीब दो महीनों के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ा।