ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत,तोड़े कई रिकॉर्ड

Updated: Wed, Mar 04 2015 17:07 IST

पर्थ/4 मार्च (CRICKETNMORE) । डेविड वॉर्नर के शानदार शतक औऱ ग्लैन मैक्सवैल की तूफानी पारी की बदौलत पूल ए के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का दबाव नहीं झेल सकी और 37.3 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई। यह वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है और वन डे क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी । 

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर और सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले भारत ने 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाए थे औऱ 257 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल करी थी। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 417 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डेविड वॉर्नर के 133 गेंद में 178 रन और स्टीवन स्मिथ के 98 गेंद में 95 की पारी खेली। इसके अलावा मैक्सवैल ने 39 गेदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 88 रन की पारी खेली। वॉर्नर औऱ स्मिथ की जोड़ी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी करी। जो कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वन डे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है।  इससे पहले 2009 में रिकी पॉन्टिंग औऱ शेन वॉटसन की जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन में दूसरे विकेट के लिए 252 रन की साझेदारी करी थी। वॉर्नर ने शानदार 178 रन बनाकर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ पारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी द्वारा वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ पारी का रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन के खिलाफ था जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 158 रन की पारी खेली थी। 

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट 50 रन के अंदर ही गिर गए। अफगानिस्तान के लिए नवरोज मंगल 33 रन और नजीबुल्लाह 24 रन ने थोड़ी देर संघर्ष किया लेकिन इसके अलावा कोई औऱ बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 7.3 ओवर में 22 रन देकर 3 अहम विकेट लिए । उनके अलावा जोश हैजलवुड और मिचेल स्टार्क ने दो-दो और पार्ट टाइम गेंदबाज मैक्सवैल औऱ कप्तान क्लार्क ने एक-एक विकेट लिया। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें