ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया

Updated: Sat, Mar 14 2015 11:15 IST

नई दिल्ली, 14 मार्च (Cricketnmore) ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के पूल-ए के अपने अंतिम मैच में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केवल 15.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान माइकल क्लार्क ने 47, शेन वाटसन ने 24, एरोन फिंच ने 20, फाकनर नाबाद 16 और डेविड वार्नर ने नाबाद 21 रन बनाये। स्कॉटलैंड की तरफ से वार्डला, टेलर और डवे ने 1-1 विकेट लिया।


जरूर पढ़े⇒ ब्रेडन टेलर ने अपनी विदाई को यादगार बनाया, लगाई  रिकार्डों की झड़ी

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (14-4) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।इसके पहले मिशेल स्टार्क (14-4) और पैट कुमिंस (42-3) की धारदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को बेलेरीव ओवल मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप 2015 के पूल-ए के अपने अंतिम मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को 130 रनों पर आउट कर दिया।

स्कॉटलैंड की टीम 25.4 ओवरों तक ही ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण पंक्ति का सामना कर सकी। उसकी ओर से मैट माचान ने सबसे अधिक 40 रन बनाए जबकि जोश डेवे ने 26, माइकल लीस्क ने नाबाद 23 और कैलम मैक्लोड ने 22 रनों का योगदान दिया। स्कॉटलैंड के सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके। माचान ने 35 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए जबकि मैक्लॉड ने 19 गेंदों की तेज पारी में पांच चौके लगाए।

95 रनों पर आठ विकेट गिरने के बाद डेवे और लीस्क ने नौवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की,जो इस टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। डेवे ने 35 गेंदों पर चार चौके लगाए जबकि लीस्क ने 11 गेंदों का सामना कर चार बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया।

शेन वॉटसन, मिशेल जॉनसन और ग्लेन मैक्सवेल को भी एक-एक सफलता मिली। दोनों ही टीमों का यह आखिरी ग्रुप मैच है। ऑस्ट्रेलिया जहां क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है वहीं, स्कॉटलैंड नॉकआउट की दौड़ से बाहर है और टूर्नामेंट में उसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है।

ऑस्ट्रेलिया इस समय ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर है और यहां एक जीत उसे दूसरे पायदान पर पहुंचा देगी। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उसे क्वार्टर फाइनल में संभवत: भारत या दक्षिण अफ्रीका से सामना नहीं करना पड़ेगा। वैसे, दक्षिण अफ्रीका या भारतीय टीम भी क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने से बचना चाहेगी।
एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें