न्यूजीलैंड को रौंदकर पांचवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया

Updated: Sun, Mar 29 2015 10:19 IST

मेलबर्न, 29 मार्च (CRICKETNMORE)। क्रिकेट वर्ल्ड कप-2015 के फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को हरा ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार वर्ल्ड चेंपियन बन गई है। अपने घरेलु ग्राउंड पर आज ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को पहले 183 रनों के कम स्कोर पर ऑलआउट कर दिया फिर 34वें ओवर में 7 विकेट रहते मैच जीत लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने वर्ल्डकप में पांच अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नही रही । टीम ने महज 39 रनों पर अपने शुरुआती तीन बल्लेबाज गंवा दिये। न्यूज़ीलैंड की ओर से ग्रांट एलियट ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाये। ब्रैंडन टेलर और एलियट ने मिलकर चौथे विकेट के लिये 111 रनों की साझेदारी की । टेलर ने 72 गेदों पर 40 रन बनाये। इन दोनों के अलावा कोई खिलाड़ी 20 का आंकड़ा पार नही कर पाया। 150 रनों पर 36वें ओवर में फॉल्कनर की गेंद पर ब्रेड हेडन की शानदार कैच की बदौलत टेलर के आउट होने के बाद पारी पूरी तरह से पलट गई और निचले क्रम के सभी बल्लेबाज महज 23 रन टीम के खाते में जोड़ पवेलियन लौट गये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल जॉनसन और फॉल्कनर ने तीन-तीन विकेट लिये। स्टार्क ने दौ और ग्लैन मैक्सवैल ने 1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में खेलने उतरी जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत में थोड़ा दवाब में दिखी लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया रन बनते गये और महज 33.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिये ज़रुरी 184 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। वॉर्नर और फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से शुरुआत की लेकिन फिंच महज 2 रनों पर आउट हो गये। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने 61 रनों की साझेदारी की। वॉर्नर 46 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 45 रन बनाये। इसके बाद कप्तान माइकल क्लार्क ने स्मिथ के साथ पारी को संभाला और जीत तक ले गये। क्लार्क ने 72 गेंदों पर 10 चौकों और1 छक्के की बदौलत 74 रन बनाये। वहीं स्मिथ ने 71 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 56 रन बनाये। क्लार्क के आउट होने के बाद वाटसन आये जिन्होंनें 2 रन बनाये। न्यूज़ीलैंड की ओर से ट्रैंट बोल्ट ने एक और मैट हैनरी ने दो विकेट हासिल किये।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें