इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, 7 साल बाद लौटा ये खिलाड़ी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

3 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान कर दिया है। 14 सदस्यीय इस टीम से ग्लैन मैक्सवेल को बाहर कर दिया गया है। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन की टीम में वापसी हुई है और अनकैप्ड जाई रिचर्डसन और एंड्रयू टाई को मौका दिया गया है। 

टेस्ट में वापसी करने के बाद अब टिम पेन ने वनडे टीम में भी अपनी जगह बना ली है। मैथ्यू वेड की जगह लेते हुए उन्होंने 7 साल बाद वनडे टीम में शामिल हुए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला अप्रैल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। PHOTOS: देखें दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल से, खूबसूरती दीवाना करने वाली

तेज गेंदबाज जाई रिचर्डसन को घरेलू क्रिकेट और एंड्रयू टाई बिग बैश लीग में  अपने शानदार प्रदर्शन के चलते मौका मिला। ये दोनों तेज गेंदबाजी की तिकड़ी मिचेल स्टार्क, जोश हैजलवुड और पैट कमिंस का साथ निभाएंगे। 

 

सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि वनडे टीम का चयन 2019 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए किया गया है। PHOTOS: देखें दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल से, खूबसूरती दीवाना करने वाली

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मेलबर्न में 14 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 19 जनवरी को गाबा में, तीसरा वनडे 21 जनवरी को सिडनी में, चौथा वनडे 26 जनवरी को एडिलेड ओवल और पांचवां और आखिरी वनडे मैच पर्थ में 28 जनवरी को होगा।

टीम:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हैजलवुड, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, मिचेल मार्श, टिम पेन, जाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम ज़ांपा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें