महिला टी-20 वर्ल्ड कप: तीन बार का चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार,भारत के पास मौका

Updated: Mon, Mar 14 2016 15:49 IST

मुंबई, 14 मार्च  | मेग लैनिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के चार में से तीन टूर्नामेंटों में खिताबी जीत हासिल की है और इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि इस साल भी वह जीत की प्रबल दावेदार होगी। इस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड ने जीता है। महिलाओं की टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया जहां शीर्ष पर है, तो वहीं इंग्लैड की टीम दूसरे स्थान पर है।

इंग्लैंड ने 2009 में टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीता था, लेकिन इसके बाद बाकी सभी संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की।

श्रीलंका की टीम को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में हराने के बाद भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में प्रवेश किया है और अब मिताली राज की टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आई महिलाओं की 10 टीमों को दो भागों में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं, तो वहीं ग्रुप-बी में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज हैं।

इन दोनों समूहों में शीर्ष पर रहने वाली पहली दो टीमों को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश मिलेगा।

रैंकिंग में नजर डाली जाए तो ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड तथा ग्रुप-बी से इंग्लैंड के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के आसार अधिक हैं, जिससे यह देखा जा रहा है कि ग्रुप-बी में शीर्ष दूसरे स्थान के लिए मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच है।

टूर्नामेंट का आगाज 15 मार्च को भारत में होगा। इसमें पहला मुकाबला बेंगलुरू में भारत-बांग्लादेश और दिल्ली में न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के पांचवे संस्करण में 10 टीमें शामिल हैं। बांग्लादेश और आयरलैंड ने टूर्नामेंट के क्वालीफायर मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए आईसीसी महिला चैम्पियनशिप की आठ टीमों के साथ सूची में जगह हासिल की है।

इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शामिल हैं। इन मैचों को पुरुषों के नॉक आउट मुकाबलों से पहले खेला जाएगा।

टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 129 अंकों के साथ शीर्ष पर है, तो वहीं श्रीलंका 70 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

इंग्लैंड (122) दूसरे, न्यूजीलैंड (114) तीसरे, भारत (111) चौथे, वेस्टइंडीज (101) पांचवे, दक्षिण अफ्रीका (94) छठे, पाकिस्तान (80) सातवें, श्रीलंका आठवें, बांग्लादेश (47) नौवें और आयरलैंड (31) दसवें स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। हालांकि, टीम ने इस वर्ष न्यूजीलैंड और भारत से अंतर्राष्ट्रीय टी-20 श्रंखला में हार का सामना करना पड़ा है।

महिलाओं की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की लैनिंग शीर्ष पर हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं , जो शीर्ष-10 में शामिल हैं। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में पैरी तीसरे स्थान पर और जेस जोनासन नौवें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 श्रंखला में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 1-2 से हार का सामना करने के बाद प्रवेश किया है। टीम की बेहतरीन खिलाड़ी सारा टेलर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि कप्तान एडवडर्स चौथे स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम की तेज गेंदबाज आन्या श्रुब्सोले पहले और डेनिएले हाजेल दूसरे स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टी-20 में 19 मुकाबले खेले हैं और केवल पांच में हारी है। सुजी बेत्स की टीम इस वर्ष जीत के लक्ष्य के साथ टूर्नामेंट में प्रवेश करेगी।

मेजबान टीम भारत भी इस बार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। कप्तान मिताली राज महिलाओं की रैंकिंग में पांचवे स्थान पर हैं, तो वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में झूलन गोस्वामी 12वें स्थान पर काबिज हैं।

वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में एडवडर्स के सबसे अधिक 566 रन हैं और पैरी ने 24 विकेट चटकाए हैं।

भले ही ऑस्ट्रेलिया को इस बार भी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हो, लेकिन टूर्नामेंट की सूची में शामिल नौ में से बाकी सात टीमें भी पूरी तैयारी के साथ आई हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें