आस्ट्रेलिया ने श्रीराम को बनाया स्पिन सलाहकार

Updated: Sun, Sep 20 2015 17:05 IST

मेलबर्न, 20 सितम्बर -| आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश दौरे के लिए वहां की स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी श्रीधरन श्रीराम को अपना सहायक कोच नियुक्त किया। आस्ट्रेलिया अगले महीने होने वाले बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा।

39 वर्षीय श्रीराम बाएं हांथ से बल्लेबाजी करते थे और बाएं हांथ से स्पिन गेंदबाजी करते थे।

श्रीराम ने भारतीय टीम के लिए आठ अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले। श्रीराम को घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के अग्रणी स्कोरर के रूप में याद किया जाता है।

श्रीराम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीमों के सहायक कोच के रूप में अपनी सेवाएं देते रहे हैं।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा है कि हाल ही में भारत दौरे पर आई आस्ट्रेलिया-ए टीम को भी उन्होंने बतौर सहायक कोच अपनी सेवाएं दीं।

श्रीराम के हवाले से सीए ने कहा, "आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के साथ काम करना सम्मान की बात है। मैंने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा लिया है। मैं भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियों और अपने अनुभवों को आस्ट्रेलियाई टीम के साथ साझा करने को तैयार हूं।"

उन्होंने कहा, "आस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष बल्लेबाजों के बारे में हमेशा बात करती है और मेरी भूमिका उन शीर्ष बल्लेबाजों को परिस्थितियों के अनुकूल तेजी से ढलने में मदद करना होगा।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें