आस्ट्रेलिया को अपनी फील्डिंग सुधारनी होगी : डारेन लेहमन
पर्थ, 10 नवंबर - | आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में हुए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड पर 208 रनों की बड़ी जीत हासिल की, लेकिन आस्ट्रेलियाई कोच डारेन लेहमन आने वाले अभ्यास सत्र में अपने खिलाड़ियों की फील्डिंग पर जमकर काम करने के मूड में हैं। लेहमन ने पहले टेस्ट मैच के दौरान अपनी टीम की फील्डिंग को लेकर असंतुष्टि जताई है और कहा है कि इसमें सुधार लाने के लिए काम किए जाने की जरूरत है।
लेहमन ने आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए बल्लेबाजों जोए बर्न्स और उस्मान ख्वाजा को टेस्ट मान्यता प्राप्त टीम के मानक के अनुरूप अपनी फिटनेस बनाए रखने पर जोर दिया।
आस्ट्रेलियाई टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में खराब क्षेत्ररक्षण की और कई मौके गंवाए। लेहमन से जब आस्ट्रेलिया के फील्डिंग स्तर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब 'औसत' आया।
लेहमन ने कहा, "यहां तक कि मैदान के किनारे वाले हिस्सों में भी हमारी फील्डिंग खराब रही, जिस पर कभी हमें गर्व होता था। इसलिए आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को इस पर कठिन मेहनत करनी होगी। हम ऐसी अनेक गेंदें रोक सकते थे, जिन्हें हम नहीं रोक पाए।"
(आईएएनएस)