पालेकेले टेस्ट: आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 185 रनों की दरकार
कैंडी (श्रीलंका), 29 जुलाई | श्रीलंका और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच खेली जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं और उसे जीतने के लिए 185 रनों की जरूरत है। पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दूसरे और तीसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो सका था। अश्विन बने भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर, कपिल देव को छोड़ा पीछे
अपने तीसरे दिन (गुरुवार) के स्कोर 282 पर छह विकेट से आगे खेलनी उतरी श्रीलंका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 353 रन बना कर आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य रखा है। युवराज सिंह कर रहे हैं शादी, तारीख तय
श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 254 गेंदें खेलीं और 21 चौकों के साथ एक छक्का भी लगाया। मेंडिस के रूप में श्रीलंका ने अपना दिन का पहला विकेट खोया था। उनके बाद रंगना हेराथ ने 35 रनों की पारी खेल टीम को 353 के आंकड़े तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को हेराथ ने दो रनों के कुल योग पर ही पहला झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (1) को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद जोए बर्न्स (29) और उस्मान ख्वाजा (18) ने टीम का स्कोर 33 पहुंचाया। इसी स्कोर पर ख्वाजा को दिलरुवान परेरा ने अपना शिकार बनाया। बर्न्स को 63 के कुल स्कोर पर लक्षण संदाकाना ने बोल्ड किया। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान स्टीवन स्मिथ 26 और एडम वोग्स नौ रनों पर नाबाद लौटे।