केपटाउन वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम का कमाल, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की निकाली हवा

Updated: Wed, Oct 12 2016 22:03 IST
केपटाउन वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम का कमाल, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की निका ()

केप टाउन, 12 अक्टूबर > दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को न्यूलैंड्स मैदान पर चल रहे पांचवें अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 328 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रिली रोसू (122) और ज्यां पॉल ड्यूमिनी (73) की दमदार पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 327 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।


OMG: बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास. रोहित शर्मा की कर ली बराबरी

दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत हालांकि खास नहीं रही थी। क्विंटन डी कॉक (12) और हाशिम अमला (25) छोटी-छोटी पारियां खेल सके। कप्तान फॉफ डू प्लेसिस (11) भी 52 के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे।

शुरुआती तीन विकेट सस्ते में गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम को स्थिरता की जरूरत थी, जो उसे रोसू और ड्यूमिनी ने दी। रोसू और ड्यूमिनी ने चौथे विकेट के लिए 6.51 के औसत से 178 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई यह साझेदारी आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च साझेदारी रही। न्यूलैंड्स मैदान पर भी चौथे विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी रही।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

ड्यूमिनी हालांकि रोसू का शतक पूरा होने से ठीक पहले पवेलियन लौट गए। ड्यूमिनी ने जोए मेनी की गेंद पर जॉर्ज बेले को कैच थमाने से पहले 75 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए। ड्यूमिनी के जाने के दो गेंद बाद ही रोसू ने अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया। रोसू ने डेविड मिलर (39) के साथ तेजी से रन बटोरने शुरू किए और मात्र 39 गेंदों में 51 रन जोड़ डाले।

धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

रोसू 45वें ओवर में 281 के कुल योग पर क्रिस ट्रीमेन का शिकार हो पवेलियन लौटे। मिशेल मार्श ने उनका कैच लपका। रोसू ने 118 गेंदों की अपनी बेहतरीन शतकीय पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आखिरी के कुछ ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट खोए, लेकिन अंतत: वे एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे।

आस्ट्रेलिया के लिए ट्रीमेन और मेनी ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि स्कॉट बोलांड को दो विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की जबरदस्त बढ़त के साथ पहली ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें