स्विंग गेंदबाजी के सामने आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का बिखराव चिंताजनक : बायकॉट
बर्मिघम, 1 अगस्त| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्यौफ्रे बायकॉट ने कहा है कि एजबेस्टन मैदान पर खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का भरभराना चिंता विषय है। बायकॉट के लिहाज से जितनी चिंता की बात है उतरी ही अधिक शर्मनाक भी है। पहली पारी में 136 रनों पर आउट होने के बाद आस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 261 रन बनाकर आउट हो गई। यह टेस्ट आस्ट्रेलिया आठ विकेट से हारकर पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया है।
बायकॉट ने कहा , "स्विंग करती गेंदों को खेलने में कंगारू बल्लेबाजों को दिक्कत हो रही थी। यह आस्ट्रेलिया के लिए शर्मनाक टेस्ट था। पहली पारी में तो उसकी बल्लेबाज वाकई चिंताजनक थी।"
बायकॉट ने आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर भी सवाल खड़े किए और मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाज को दिशाहीन करार दिया। बायकॉट ने कहा, "स्टार्क ने अनुशासहीन गेंदबाजी की। उनकी गेंदों में कोई दिशा नहीं थी। उनसे ऐसी गेंदबाजी की उम्मीद नहीं की जा सकती।"
(आईएएनएस