AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने 11 दिन में Ashes सीरीज जीतकर रचा इतिहास, एडिलेड में इंग्लैंड को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक
Australia vs England Adelaide Oval Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड को 82 रन से हराकर एशेज सीरीज 2025-26 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाकर 3-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 दिन के खेल में ही सीरीज अपने नाम कर ली, एशेज के इतिहास में यह ट्रॉफी जीतने के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे कम दिन हैं।
दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी और कुल 7 शिकार करने के चलते एलेक्स कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
435 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 352 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट 194 रन के स्कोर तक ही गवा दिए थे, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज में थोड़ा लड़ाई दिखा लेकिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी आक्रामण पर पार नहीं पा सके।
दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। इसके अलावा जैमी स्मिथ ने 60 रन, विल जैक्स ने 47 रन, ब्रायडन कार्स ने नाबाद 39 रन और जो रूट ने भी 39 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट औऱ स्कॉट बोलैंडन 1 विकेट अपने खाते में डाला।
इससे पहले चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 349 रन पर सिमट गई थी। जिसमें ट्रैविस हेड ने धमाकेदार शतक जड़ते हुए 170 रन बनाए औऱ एलेक्स कैरी ने 72 रन।
गौरतलब है कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी (106), उस्मान ख्वाजा (82) और मिचेल स्टार्क (54) की पारियों के दम पर पहली पारी में 371 रन बनाए थे।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे और जिससे मेजबान टीम को पहली पारी में 85 रन की बढ़त मिली । इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन स्टोक्स (83 रन) और जोफ्रा आर्चर (54) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।