बेयरस्टो को विवादास्पद तरीके से आउट दिए जानें पर ज्योफ्री बॉयकॉट ने ऑस्ट्रेलिया को लगाई लताड़, कहा- मेहमान टीम मांगे सार्वजनिक माफी

Updated: Mon, Jul 03 2023 21:18 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) ने ऑस्ट्रेलिया से लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की विवादास्पद स्टंपिंग के लिए "पूर्ण सार्वजनिक माफी" जारी करने को कहा है। इस मुद्दे पर कई पूर्व क्रिकेटर्स अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। कुछ बेयरस्टो को इस तरह से आउट दिए जानें को सही बता रहे है और वहीं कुछ इसे गलत करार दे रहे है। आपको बता दे कि एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड को पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से 43 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया को पूर्ण सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। इससे सभी को आगे बढ़ने में मदद मिल जाएगी। दोनों टीमों ने शानदार क्रिकेट खेली और ऐसी घटनाएं खेल भावना के लिए अच्छी नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास सोचने और फैसला लेने का समय है। हम सभी गलतियाँ करते हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना हाथ ऊपर उठाना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि वे गलत थे।"

ज्योफ्री बॉयकॉट ने आगे कहा, "अगर वे किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना चाह रहे हैं तो क्रिकेट उनके लिए नहीं है। कड़ी मेहनत करना अच्छी बात होती है लेकिन कायम रखने के भी कुछ स्टैंडर्ड हुआ करते हैं। यदि बल्लेबाज स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश नहीं कर रहा है तो कानून को फॉलो न करें। कुछ कॉमन सेंस अप्लाई करें। यदि कोई बल्लेबाज किसी मैदान को चुराने की कोशिश कर रहा है, जैसे कि मांकड़ स्थिति में, तो यह अलग बात है। लेकिन जॉनी कोई रन चुराने की कोशिश नहीं कर रहे थे।"

Also Read: Live Scorecard

आपको बता दे कि इंग्लैंड की दूसरी पारी का 52वां ओवर करने आये कैमरून ग्रीन ने आखिरी गेंद बाउंसर डाली और बेयरस्टो ने इस गेंद से बचने के लिए नीचे झुके। वहीं गेंद विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के हाथों में चली गयी। इस दौरान बेयरस्टो ने पैर से क्रीज पर एक स्क्रैच सा किया और फिर क्रीज से बाहर चले गए। बेयरस्टो को क्रीज से बाहर जाते देखते हुए कैरी ने विकेट के पीछे से थ्रो कर स्टंप में गेंद मार दी और उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की और मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर का इशारा कर दिया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने अपना फैसला सुनाते हुए बेयरस्टो को आउट दे दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें