इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन का एलान, देखें किसे मिला मौका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (2 दिसंबर) एडिलेड में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। 

टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेज गेंदबाज चैड सियर्स और जैक्सन बर्ड को इस मुकाबले में भी मौका नहीं मिला है। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

मैच की पूर्व संध्या पर एडिलेड ओवल में मीडिया से बातचीत में स्टीव स्मिथ ने बताया कि वह दूसरे टेस्ट मैच में उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में 10 विकेट की विशाल जीत हासिल की थी। 

 

ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई पेस तिकड़ी मिचेल स्टार्क, जोश हैजलवुड औऱ पैट कमिंस के आगे इंग्लैंड की टीम सस्ते में ही सिमट गई थी। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के सिलेक्टर्स ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ही 13 सदस्यीय टीम का एलान किया गया था। जिसमें सबको चौंकाते हुए कैमरून बैन्क्रॉफ्ट, शॉन मार्श और विकेटकीपर टिम पेन को शामिल किया गया था। 

दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है।

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरून बैन्क्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श, टिम पेन (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हैज़लेवुड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें