वॉर्नर और स्मिथ के टीम में ना होने पर विराट को आखिर में कहनी पड़ी ऐसी बात, ऑस्ट्रेलियाई फैन्स होंगे काफी खुश
20 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि आस्ट्रेलिया की टीम उनके दिग्गज खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बगैर भी मजबूत है और ऐसे में इस सीरीज में वह इस टीम को कमतर नहीं आंक सकते। बुधवार को खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच से पहले कोहली ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करने के दौरान स्मिथ, वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट के प्रतिबंध पर किसी भी प्रकार की बयानबाजी से साफ इनकार कर दिया।
स्मिथ और वॉर्नर के बगैर आस्ट्रेलिया टीम के कमजोर होने के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, "हम निश्चित तौर पर यह नहीं सोच रहे हैं कि स्मिथ और वॉर्नर के न होने से इस स्थिति में हम आस्ट्रेलिया को आसानी से हरा सकते हैं।" किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
कप्तान ने कहा, "आस्ट्रेलिया के पास अब भी अच्छे खिलाड़ी हैं। आप किसी भी टीम को कमजोर नहीं समझ सकते हैं और इसीलिए, हम इसे कमतर नहीं समझेंगे। हमने बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेला है और इसीलिए, मैं इस टीम की कमजोरी और ताकत के बारे में कुछ नहीं कह सकता। भले ही इस टीम में उसके अनुभवी खिलाड़ी न हों, लेकिन बावजूद इसके आस्ट्रेलिया टीम में अच्छे प्रदर्शन की और मैच जीतने की क्षमता है। कभी-कभी नए खिलाड़ी भी कमाल कर जाते हैं।"
भारतीय टीम की मजबूती के बारे में कोहली ने कहा, "यह सच है कि हमारे पास एक मजबूत टीम है। मुझे नहीं लगता कि विश्व क्रिकेट में ऐसी कोई टीम है, जिसकी कोई कमजोरी न हो या जिसमें उसे सुधार करने की जरूरत होती है।
हम यहीं करने की कोशिश करते हैं और सुधार करते हैं। ऐसे में जब हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उसे बरकरार रखने की पूरी कोशिश करते हैं और यहीं हमारी टीम सोचती है। इसीलिए, हमारे प्रदर्शन का स्तर भी बढ़ गया है। हम इसे बनाए रखने में सक्षम हैं।