ये वो ऑस्ट्रेलिया नहीं जिसे हम जानते थे, ब्लंडर पर ब्लंडर कर रही है टीम ऑस्ट्रेलिया

Updated: Mon, Oct 16 2023 15:53 IST
ये वो ऑस्ट्रेलिया नहीं जिसे हम जानते थे, ब्लंडर पर ब्लंडर कर रही टीम ऑस्ट्रेलिया
AUS vs SL

AUS vs SL, World Cup 2023: विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक किसी बुरे सपने की तरह रहा है। पांच बार विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिये हैं, वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका मैच में भी उनके के लिए चीजे सही होती नहीं दिख रही है।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती एक घंटे में ही कई खराब फैसले लिये हैं। मिचेल स्टार्क की गेंद पर टीम ने रिव्यू लेने का फैसला किया था जो कि पूरी तरह गलत साबित हुआ। यहां बल्लेबाज के बैट पर साफ गेंद लगी थी, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस लेकर रिव्यू खराब कर लिया था। इतना ही नहीं, इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल जब टीम को पहली सफलता दिला सकते थे तब मैक्सवेल को किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला।

दरअसल, मैक्सवेल ने पेरेरा को विकेट के सामने LBW करके फंसा लिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोस इंगलिस ने भी कोई अपील नहीं की जिस वजह से टीम ने रिव्यू ना लेने का फैसला किया। यह भी एक गलत फैसला साबित हुआ, क्योंकि यहां लंकाई बल्लेबाज कुसल पेरेरा आउट थे। आपको बता दें कि इसी बीच जोश इंगलिस से एक और गलती हुई और वह विकेट के पीछे कैच नहीं पकड़ सके।

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह टीम ऑस्ट्रेलिया की है ही नहीं। आपको बता दें कि पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया अपने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद सबसे नीचे मौजूद है और अब अगर आज वह श्रीलंका के खिलाफ भी मैच गंवा देती है तो उनके लिए टूर्नामेंट में वापसी कर पाने बेहद मुश्किल हो जाएगा।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें