भारत के खिलाफ गर्वनर जनरल एकादश की अगुआई जोनासेन करेंगी
मेलबर्न, 19 जनवरी | आस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी जेस जोनासेन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले इकलौते अभ्यास मैच में 12 सदस्यीय गर्वनर जनरल एकादश की कप्तानी करेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के दौरे पर है जोकि 22 जनवरी से शुरू होगा। अभ्यास मैच के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन टी-20 मैच और तीन एकदिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। यह अभ्यास टी-20 मैच आस्ट्रेलिया के मौजूदा गर्वनर जनरल पीटर कोसग्रोव के सम्मान में खेला जाएगा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की राष्ट्रीय महिला चयन समिति की अध्यक्ष शॉन फ्लेगर ने मंगलवार को कहा, "यह अद्घाटन मैच आस्ट्रेलिया के क्रिकेट कैलेंडर में खास स्थान रखता है। हमारी क्रिकेट को महिलाओं की पसंद बनाने में यह काफी महत्व रखता है।" उन्होंने कहा, "हमने मैच के लिए युवा टीम चुनी है।" गवर्नर जनरल एकादश की टीम गुरुवार को सिडनी में एकत्रित होगी, जहां वह सिडनी के गर्वनर जनरल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेगी।
टीम : जेस जोनासेन (कप्तान), सरह बियर्ड, होली फर्लिग, ग्रेस हैरिस, डेलिसा किममिन्से, थहलिया मैक्ग्राथ, सोफिया मोलिनियूक्स, बेथ मूनी, ब्रिगेट पैटरसन, एलैक्जेंडर प्राइस, मोनी स्ट्रानो, अमाडा जेड वेलिंगटन।
एजेंसी