भारत का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन आस्ट्रेलियाई दौरे से पता चलेगा : फ्लेमिंग

Updated: Tue, Feb 10 2015 18:45 IST

मुम्बई, 08 नवंबर (हि.स.) । न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि भारतीय टीम के आस्ट्रेलियाई दौरे से पता चलेगा कि टीम वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करेगी।

फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड पर्यटन के एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ यदि वे टेस्ट श्रृंखला और एकदिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वर्ल्ड कप में कड़ी चुनौती पेश कर सकेंगे। लेकिन मैं फिर कहता हूं कि उन्हें उन तीन महीने में अच्छा खेलना होगा और हालात के अनुकूल खुद को ढालना होगा। यदि वे ऐसा नहीं कर सके तो नुकसान में रहेंगे।’’

उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले थकान से बचने के लिये अपना बेहतर प्रबंधन करना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ भारत को अपना बेहतर प्रबंधन करना होगा। यदि आप अच्छा खेलते हैं तो आपके पास उर्जा बनी रहती है। हारने पर काफी उर्जा दूसरी चीजों पर चली जाती है।’’ फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड भी विश्व कप जीत सकता है जो टूर्नामेंट का सह मेजबान भी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें