जॉन वार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हेलमेट पहनकर की अंपायरिंग

Updated: Wed, Jan 20 2016 12:26 IST

केनबरा, 20 जनवरी (CRICKETNMORE) ।  भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच मनुका ओवल में खेले जा  रहे चौथे वन डे मैच में आज कुछ ऐसा देखने को मिला जो इंटरनेशनल क्रिकेट के 137 साल के इतिहास में पहले देखने को नहीं मिला। जैसे ही मैच की शुरूआत हुई इंग्लैंड के जॉन केटरबर्ग के साथ अंपायरिंग करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के अंपायर जॉन वार्ड हेलमेट पहनकर मैदान में आए । इसके साथ ही वार्ड ने इतिहास रच दिया और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करने वाले पहले अंपायर बन गए।

वार्ड ने अपनी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया क्योंकि कुछ समय पहले भारत में एक मैच के दौरान अंपायरिंग करते हुए भारतीय खिलाड़ी बरिंदर सरन के शॉट पर से वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था। हाल ही में उन्होंने सिडनी में हुए बिग बैश लीग के मैच के दौरान भी हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करी थी। 

वार्ड अब तक 12 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं जिसमें 6 वन डे और 6 टी-20 मुकाबले शामिल हैं।  17 जनवरी 2014 को ब्रिस्बेन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वन डे मैच में उन्होंने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग करी थी।  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें