भारत 27 रन से जीता, सीरीज 2- 0 से भारत के नाम
29 जनवरी, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी- 20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रन से हराकर सीरीज में 2 - 0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरा टी- 20 स्कोर कार्ड
टॉस: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वेन्यू: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
भारत: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 184 रन बनाए। भारत के तरफ से रोहित शर्मा ने कमाल करते हुए 69 रन जमाए तो वहीं कोहली ने भी पचासा ठोकते हुए नाबाद 59 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों को अलावा शिखर धवन ने 42 रन का योगदान दिया तो साथ ही अंतिम समय में कप्तान धोनी ने 9 गेंद पर 14 रन जमाकर टीम के स्कोर को 184 तक पहंचाने में अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी में एंड्रयू टाइ को 1 विकेट तो ग्लेन मैक्सवेल को 1 विकेट मिला। रोहित शर्मा रन आउट हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया: 184 रन का पीछआ करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी जिसके चलते भारत ने 27 रन से मैच जीतकर 3 मैचों की सीरीज को 2 - 0 से कब्जे में कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एरोन फिंच ने 74 रन बनाए तो वहीं शॉन मॉर्श 15, औऱ मैथ्यू वेड 16 के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियन भारत के गेंदबाजों के सामने टीक नहीं पाया। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा ने 2 - 2 विकेट आपस में बाटें तो वहीं अश्विन, पांड्या और युवराज सिंह ने 1 - 1 विकेट चटकाए।
मैच सीरीज- भारत 3 मैचों की सीरीज में 2 -0 से आगे
मैन ऑफ द मैच: विराट कोहली (कप्तान)
टीमें इस प्रकार हैं:
आस्ट्रेलिया: आस्ट्रेलिया : शॉन मार्श, एरॉन फिंच (कप्तान), क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, शेन वॉटसन, जेम्स फॉल्कनर, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), जॉन हेस्टिंग्स, नेथन लॉयन, एंड्रयू टाइ और स्कॉट बोलैंड।
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा