कमजोर स्काटलैंड पर किसी तरह का रहम नहीं दिखायेगा ऑस्ट्रेलिया

Updated: Fri, Mar 13 2015 11:52 IST

नई दिल्ली, 13 मार्च (CRICKETNMORE) । क्वार्टर फाइनल में पहले ही जगह सुनिश्चित कर चुका ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के कल होने वाले अपने आखिरी लीग मैच में कमजोर स्काटलैंड पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाकर पूल ए में दूसरा स्थान पक्का करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में श्रीलंका को 64 रन से हराकर नाकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली थी। उस मैच में उसने नौ विकेट पर 376 रन बनाये थे। इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे थे और छह विकेट पर 417 रन ठोके थे। यदि ऑस्ट्रेलिया को फिर से पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उसके बल्लेबाज क्वार्टर फाइनल से बल्लेबाजी अभ्यास का कोई मौका नहीं गंवाना चाहेंगे। अभी की स्थिति के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को कल जीत दर्ज करने पर क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना पड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने भी साफ कर दिया है कि इस मैच में भी वह अपनी मजबूत टीम उतारेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं। प्रत्येक खिलाड़ी अभ्यास के लिये आया था और सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी लय बरकरार रखना चाहते हैं। हम इसे आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। होबार्ट में हम अपनी मजबूत टीम के साथ उतरेंगे। हमारा ध्यान व्यक्तिगत और खिलाड़ी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने पर है।" ऑस्ट्रेलिया इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। उसने स्पिनर जेवियर डोहर्टी की जगह तेज गेंदबाज पैट कमिन्स को टीम में रखने का फैसला किया है। डोहर्टी श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में खेले थे लेकिन उन्होंने सात ओवर में 60 रन लुटाये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।

जहां तक स्काटलैंड की बात है तो वह वर्ल्ड कप में तीसरी बार भाग ले रहा है लेकिन उसे अब भी अपनी पहली जीत की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया और स्काटलैंड अब तक चार बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चारों मैच में उसे बड़े अंतर से हराया। उसने 1999 में छह विकेट, 2005 में 189 रन, 2007 में 203 रन और 2013 में 200 रन से जीत दर्ज की थी और अब वर्ल्ड कप का सह मेजबान इस क्रम को आगे जारी रखने लिये प्रतिबद्ध दिखता है। स्काटलैंड ने अब तक वर्ल्ड कप में अपने पांचों मैच गंवाये हैं। आलराउंडर माजिद हक को टीम की समस्याएँ और बढ़ गयी हैं। स्काटलैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले हक को नस्ली ट्वीट करने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वॉटसन, जेम्स फॉल्कनर, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिन्स।

स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर, कैलम मैकलियॉड, मैट मचान, प्रेस्टन मॉमसेन (कप्तान), फ्रेडी कोलमैन, रिची बैरिगटन, रोब टेलर, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जोश डेवी, माइकल लिस्क, एलसडेयर इवांस, इयान वॉर्डलॉ, शफयान  शरीफ हामिश गार्डिनर।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें