मैक्ग्राथ फाउंडेशन के लिए 380000 डॉलर जुटाने आस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट

Updated: Fri, Jan 01 2016 18:52 IST

सिडनी, 1 जनवरी (Cricketnmore): आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को स्तन कैंसर पीड़ितों की मदद करने के लिए मैक्ग्राथ फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है। रविवार से आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने वाला मैच, जोकि आठवां पिंक टेस्ट होगा, के जरिए 380,000 डॉलर कमाने का लक्ष्य रखा गया है। इस धनराशि को स्तन कैंसर पीड़ितों के लिए खर्च किया जाएगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा है, "मैक्ग्राथ फाउंडेशन के सह-स्थापक और अध्यक्ष ग्लेन मैक्ग्राथ ने टीम को पंरपरागत टेस्ट से पहले आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बैगी पिंक कैप प्रदान किया और स्तन कैंसर के लिए कोष की आवश्यकता पर जोर देने की बात कही।"

मैक्ग्राथ ने कहा, "प्रतिदिन 43 आस्ट्रेलियाइयों का स्तन कैंसर से निदान किया जा रहा है। हमें और मैक्ग्राथ को स्तन केयर नर्स की जरूरत है, जो पीड़ितों की सहायता कर सकें ।"

उन्होंने कहा, "इस साल हमने पिंक टेस्ट से 380,000 डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है। जोकि एक मैक्ग्राथ स्तन कैंसर बचाव नर्स को तीन साल वित्तपोषण करेगा।"

तीन जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच का तीसरा दिन जेन मैक्ग्राथ के नाम से जाना जाएगा। इस दिन मैदान पर जमा सारे दर्शक मैक्ग्राथ फाउंडेशन का समर्थन करेंगे और फंड जुटाएंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड का कहना है, "हम मैक्ग्राथ फाउंडेशन की मदद करके काफी खुश हैं। सिडनी में होने वाला पिंक टेस्ट आस्ट्रेलियाई खेल कैलेंडर में खास स्थान प्राप्त करेगा।"

मैक्ग्राथ फाउंडेशन की रिसर्च के मुताबिक, 2016 में आस्ट्रेलिया में 85 स्तन केयर नर्स की कमी होगी और 2020 में यह आंकड़ा 28 तक पहुंच जाएगा।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें